Teachers Association Raises Concerns Over Mid-Term Exams and Training Issues विद्यालयों में शुरू हुई परीक्षाएं, शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTeachers Association Raises Concerns Over Mid-Term Exams and Training Issues

विद्यालयों में शुरू हुई परीक्षाएं, शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण

Mainpuri News - मैनपुरी। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन(पीएसपीएसए) का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान के नेतृत्व में बीएसए से मिला।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 24 Dec 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालयों में शुरू हुई परीक्षाएं, शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन(पीएसपीएसए) का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान के नेतृत्व में बीएसए से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने परिषदीय विद्यालयों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान ने कहा कि 23 दिसंबर सोमवार से परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गई हैं। इसी समय में शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्रों एवं डाइट पर लगाए गए हैं। कई विद्यालय में तो सभी कार्यरत शिक्षक ही प्रशिक्षण ले रहे हैं, ऐसे में परीक्षा कराना अत्यंत कठिन है। जिला महामंत्री कप्तान सिंह ने कहा कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। प्रश्न पत्रों की पीडीएफ ग्रुपों पर शेयर कर दी गई है और उन्हें बोर्ड पर लिखकर परीक्षा कराने का आदेश किया गया है जो किसी भी प्रकार से संभव नहीं है l जिला संयोजक उमेश यादव ने कहा कि परीक्षा काल में सभी शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालयों पर सुनिश्चित की जाए। जिससे परीक्षाएं सुचारु रूप से कराई जा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।