ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीशिक्षिका मयंका ने फिर मैनपुरी का नाम किया रोशन

शिक्षिका मयंका ने फिर मैनपुरी का नाम किया रोशन

जनपद की शिक्षिका मयंका शर्मा ने इस बार उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिससे शिक्षा विभाग और उनके परिजन गदगद हैं। उन्हें एनसीएसएल (नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप) की ओर से बुलावा आया। शुक्रवार को...

शिक्षिका मयंका ने फिर मैनपुरी का नाम किया रोशन
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSat, 17 Aug 2019 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मैनपुरी। जनपद की शिक्षिका मयंका शर्मा ने इस बार उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिससे शिक्षा विभाग और उनके परिजन गदगद हैं। उन्हें एनसीएसएल (नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप) की ओर से बुलावा आया। शुक्रवार को दिल्ली में इस संस्था के साथ मयंका का लाइव डिस्कशन हुआ। मयंका ने इस कार्यक्रम में यूपी की तरफ से लीडरशिप स्किल और उसकी आवश्यकता पर बात की। मयंका शर्मा ने जनवरी में राष्ट्रीय स्तर पर एनसीएसएल नीपा के कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग किया था जिसमें उनके प्रस्तुतीकरण और उनकी कार्य शैली से प्रभावित होकर नीपा की टीम ने उन्हें लाइव परिचर्चा में प्रतिभाग के लिए आमंत्रित किया। जिसका उद्देश्य था कि कैसे उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में चुनौतियों के बीच स्कूल हेड एक बेहतर शिक्षा का माहौल दे रहे हैं। इस लाइव डिस्कशन का टॉपिक था पुटिंग द चाइल्ड फ़र्स्ट जिसमें बच्चों के भावनात्मक सुरक्षा के साथ उनके अधिगम को सुनिश्चित किया गया बेवर के छबीलेपुर स्थित चनेपुर प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापिका मयंका शर्मा अति ग्रामीण पिछड़े क्षेत्र के तीन कमरों के एक बहुत छोटे से विद्यालय में अपने स्टाफ, बच्चों और उनके अभिभावकों को जोड़ कर जिस तरह से 2 वर्षों में विद्यालय में जो बदलाव किए वह उनकी अच्छी नेतृत्व क्षमता को बताती है।

यूपी से मयंका का नाम चुना गया

मयंका शर्मा को लाइव डिस्कशन के लिए उत्तर प्रदेश से चुना गया था। इस कार्यक्रम में परिषदीय स्कूलों को संस्था की तरह संभालने के लिए आवश्यक लीडरशिप पर बात की। इस बात पर चर्चा हुई कि विद्यालयों में शिक्षक, बच्चों और अभिभावकों के साथ मिलकर किस तरह शिक्षा दें और किस तरह बेहतर परिणाम प्राप्त करें। नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप संस्था राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल लीडरशिप की ट्रेनिंग और डेवलपमेंट के प्रोग्राम चलाती है साथ ही ऑनलाइन कोर्स के अवसर भी देती है। मयंका की इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग गौरवान्वित है। मयंका को बधाई दी जा रही है।

स्कूल में भावनात्मक रिश्ता बच्चों से जरूरी

मैनपुरी। मयंका बताती हैं कि स्कूल में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को आपस में जोड़कर सामूहिक प्रयास हों तो बेहतर परिणाम निकलेंगे। बच्चों के बीच भावनात्मक लीडरशिप अपनाकर उन्हें पढ़ाई से सीधे जोड़ा जा सकता है। इस प्रयास से स्कूल बदलेगा, माहौल बदलेगा। अभिभावक भी सहयोग करेंगे और बच्चे भी पूरी तरह मन लगाकर पढ़ेंगे। बच्चों और उनके अभिभावकों से अधिक वार्तालाप भी बेहतर परिणाम के लिए आवश्यक है।

अध्यापक यहां पर छात्रों को अधिक से अधिक गतिविधियों और रोचक तरीकों से पढ़ाते हैं शिक्षकों के विशेष प्रयास से यहां बंजारा समुदाय के बच्चों और बाल श्रम से जुड़े बच्चों पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है ताकि उन्हें भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके

मयंका शर्मा, प्रधानाध्यापिका

मयंका शर्मा ने शिक्षा विभाग को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। जनपद के अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं मयंका से प्रेरणा लें। वह मयंका को इसके लिए बधाई देते हैं।

विजय प्रताप सिंह, बीएसए, मैनपुरी

पहले इस विद्यालय में कुछ भी नहीं था। जब से ये प्रधानाध्यापिका आई हैं विद्यालय की तस्वीर बदल गयी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि अब हमारे बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलेगी

नेत्र पाल, अध्यक्ष विद्यालय, प्रबंध समिति

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें