Sports Hostel Wins Under-19 Cricket Championship by Defeating Royal Cricket Club स्पोर्ट्स हॉस्टल रॉयल क्लब को हरा बना चैंपियन, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSports Hostel Wins Under-19 Cricket Championship by Defeating Royal Cricket Club

स्पोर्ट्स हॉस्टल रॉयल क्लब को हरा बना चैंपियन

Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के देवी रोड स्थित शांतिदेवी महाविद्यालय में संचालित रॉयल क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आयोजित स्व. टीकाराम चतुर्वेदी अंडर-19 क्रिकेट प्रतियो

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 29 Dec 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स हॉस्टल रॉयल क्लब को हरा बना चैंपियन

नगर के देवी रोड स्थित शांतिदेवी महाविद्यालय में संचालित रॉयल क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आयोजित स्व. टीकाराम चतुर्वेदी अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर विजेता कप पर कब्जा जमाया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन बनाए। आदर्श चौहान ने 48, मनीष यादव ने 22 और देव ने 17 रनों की पारी खेली। हॉस्टल के जीशान सिंह और मोहित कश्यप ने 2-2 विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स हॉस्टल ने 13 ओवर में 126 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। लक्ष्य प्राप्त करने में हॉस्टल के 4 विकेट गिरे। हैदर अली ने नाबाद 29, आदित्य सिंह ने नाबाद 25 और पीयूष पाल ने 24 रन बनाए। रॉयल क्लब के शिवा, आदर्श और यश ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा और सचिव बीडी शुक्ला ने विजेता टीम के कप्तान विकास को विजेता कप और नकद धनराशि तथा उपविजेता टीम के कप्तान मनीष को उपविजेता कप और नकद धनराशि प्रदान की। मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरुस्कार हॉस्टल के मोहित कश्यप को तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरुस्कार पीयूष पाल को प्रदान किया गया। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को भी पुरुस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।