एसपी ने 24 दरोगाओं को किया इधर से उधर
मैनपुरी। जिले की कानून व्यवस्था और चुस्त व दुरुस्त करने के लिए दो दर्जन दरोगाओं को इधर से उधर कर दिया...
जिले की कानून व्यवस्था और चुस्त व दुरुस्त करने के लिए दो दर्जन दरोगाओं को इधर से उधर कर दिया गया। एसपी विनोद कुमार ने चौकी प्रभारियों को भी बदल दिया। कोतवाली क्षेत्र के औंछा गेट पुलिस चौकी प्रभारी अरुण कुमार को रेलवे गेट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं आदेश भारद्वाज को औंछा रोड चौकी का प्रभारी बनाया गया।
एसपी विनोद कुमार ने बेवर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुरावली, थानाध्यक्ष एएचटीयू सुखवीर सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बेवर बनाया है। उपनिरीक्षक आदित्य खोखर को साइबर क्राइम से चौकी प्रभारी रेलवे गेट किया गया स्थानांतरण निरस्त कर चौकी प्रभारी सिविल लाइन की जिम्मेदारी दी गई। सिविल लाइन चौकी प्रभारी रामकिशन सिंह को आगरा गेट चौकी, आगरा गेट चौकी पर तैनात योगेश कुमार को चौकी प्रभारी जागीर, जागीर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार को चौकी प्रभारी मोहकमपुर, जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी बुझिया को चौकी प्रभारी टोडरपुर बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।