ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीएसआईटी ने नवोदय की पूर्व प्रधानाचार्य को किया गिरफ्तार

एसआईटी ने नवोदय की पूर्व प्रधानाचार्य को किया गिरफ्तार

नवोदय की छात्रा की मौत की जांच कर रही एसआईटी ने 87 दिन बाद सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एसआईटी की एक टीम सोमवार को कोतवाली भोगांव पहुंची। यहां कुछ...

एसआईटी ने नवोदय की पूर्व प्रधानाचार्य को किया गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 13 Dec 2021 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नवोदय की छात्रा की मौत की जांच कर रही एसआईटी ने 87 दिन बाद सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एसआईटी की एक टीम सोमवार को कोतवाली भोगांव पहुंची। यहां कुछ देर रुकने के बाद नवोदय स्कूल पहुंच कर यहां से स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया। विद्यालय की एक पीटी शिक्षिका को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। एसआईटी पूर्व प्रधानाचार्य को अपने साथ ले गई है। माना जा रहा है कि अब इस मामले में जल्द घटना का खुलासा हो जाएगा।

सोमवार को एसआईटी की टीम दो गाड़ियों से नवोदय स्कूल पहुंची और यहां कुछ देर रुकने के बाद पूर्व प्रधानाचार्य सुषमा सागर को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी पूर्व प्रधानाचार्य को लेकर भोगांव कोतवाली पहुंची। गिरफ्तारी की औपचारिकता पूरी करने के बाद एसआईटी पूर्व प्रधानाचार्य को अपने साथ ले गई। कार्रवाई इतनी तेजी से की गई कि किसी को भी भनक नहीं लग सकी। एसआईटी ने स्कूल की पीटीआई को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है लेकिन पीटीआई की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। जिले के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि सीओ भोगांव चंद्रकेश ने इतना जरूर कहा कि मामला एसआईटी से जुड़ा है। इसलिए एसआईटी ही गिरफ्तारी की पुष्टि करेगी। देर शाम एसपी ने प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी।

हाईकोर्ट में 16 को दाखिल करनी है रिपोर्ट :मैनपुरी। 16 सितंबर 2021 को इस मामले में प्रदेश के डीजीपी को लगातार दो दिन हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए तलब किया था। इसके बाद 18 सितंबर को सरकार ने एडीजी भानु भास्कर की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। छात्रा की मौत के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए इस एसआईटी में आईजी कानपुर, एसपी मैनपुरी, एएसपी एसटीएफ राकेश कुमार, आईजी एटीएस तथा डिप्टी एसपी तनु उपाध्याय को शामिल किया गया था। इसके बाद कई जिलों की स्वाट और सर्विलांस टीमें भी लगाई गईं। यूपी एसटीएफ को भी जांच के लिए लगाया गया। एडीजी की अध्यक्षता वाली एसआईटी इस मामले में अब तक चार बार हाईकोर्ट में जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है। हर बार हाईकोर्ट ने पूरी जांच रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश एसआईटी को दिए हैं। एसआईटी को 16 दिसंबर को इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करनी है।

कुछ इस तरह है मामला :मैनपुरी। 16 सितंबर 2019 को नवोदय स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा का शव फांसी पर लटका मिला था। इसके बाद से ही छात्रा की मौत कैसे हुई इसकी जांच चल रही है। घटना के बाद छात्रा के पिता की तहरीर पर भोगांव पुलिस ने नवोदय की तत्कालीन प्रधानाचार्य सुषमा सागर, स्कूल की वार्डन विश्रुति सिंह, मृतक छात्रा के सहपाठी छात्र सहित पांच के विरुद्ध हत्या, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि विवेचना के दौरान स्टेट मेडिकोलीगल और एम्स की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या की धारा 302 को विवेचना से हटा दिया। अब इस मामले में आईपीसी की धारा 306, 376, पॉक्सो एक्ट के तहत जांच की जा रही है। पुलिस की जांच घटना को आत्महत्या मानकर चल रही है लेकिन परिजन हत्या और दुष्कर्म के आरोप लगाते रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें