साहब जल्दी आ जाइए, तमंचा लेकर पति दे रहा है मारने की धमकी
साहब जल्दी आ जाइए। मेरे पति के हाथ में तमंचा है और वह मुझे गोली मारने की धमकी दे रहा है। डर के चलते परिवार और गांव के लोग भी पति से कुछ नहीं कह रहे।...

साहब जल्दी आ जाइए। मेरे पति के हाथ में तमंचा है और वह मुझे गोली मारने की धमकी दे रहा है। डर के चलते परिवार और गांव के लोग भी पति से कुछ नहीं कह रहे। डायल 112 पुलिस को यह सूचना मिली तो पुलिस तत्काल मौके पर दौड़ पड़ी। जैसे ही पुलिस घर के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर आरोपी तमंचा छोड़कर भाग निकला। घिरोर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
मामला रविवार देर रात का है। डायल 112 के पीआरबी वाहन 701 को सूचना मिली कि बिधूना गांव में आरती नाम की एक महिला ने मदद की गुहार लगाई है। महिला कह रही है कि उसका पति अरविंद सविता पुत्र जगन्नाथ हाथ में तमंचा लेकर उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार, सिपाही ऋषि कुमार, विनोद कुमार मौके पर पहुंचे तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकला। पुलिस ने मौके पर जाकर बातचीत की तो उसकी पत्नी आरती घर में पड़े तमंचे को उठाकर लाई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस तमंचे को थाने ले गई और घटना के संबंध में जानकारी देकर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि आरोपी फरार है उसकी पत्नी को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है। दोनों के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था इसके बाद पति तमंचा निकाल लाया।
