ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीसर्वधर्म समिति ने कराया निकाह, दिए उपहार

सर्वधर्म समिति ने कराया निकाह, दिए उपहार

हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई समिति के बैनर तले गरीब कन्या का निकाह कराया गया। विवाह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे। शहर के लोगों ने निकाह की रस्म पूरी होने के बाद वर-वधू को उपहार भी दिए। इस...

सर्वधर्म समिति ने कराया निकाह, दिए उपहार
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीWed, 14 Nov 2018 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई समिति के बैनर तले गरीब कन्या का निकाह कराया गया। विवाह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे। शहर के लोगों ने निकाह की रस्म पूरी होने के बाद वर-वधू को उपहार भी दिए। इस दौरान दावत का इंतजाम भी हुआ। समिति के इन प्रयासों की कस्बे में सराहना हो रही है।

मंगलवार को मोहल्ला प्रेमचिरैया स्थित काजी समी अब्बासी मेमोरियल स्कूल में निकाह की रस्में कराई गईं। शहर काजी हाफिज खालिद ने निकाह पढ़ाकर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया। इस अवसर पर दुल्हन निशा परवीन व दूल्हा मोहम्मद जावेद को समिति के महासचिव पंकज सक्सेना, हाजी मोहम्मद इश्तियाक, फैयाज हुसैन, गुलजार मास्टर, पुनीत चौहान, शाहजेब खां, शाकिर हुसैन, हमीम मास्टर, अब्दुल सलाम, अफसर नवाज, शिवम कश्यप, मोहम्मद फिरोज, नदीम खां, आकिब शेख, नजमी अब्बासी आदि ने आशीर्वाद देकर उपहार भेंट किए। मुस्लिम वर-वधू की शादी में हिन्दुओं की ओर से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें