अभियान चलाकर खाद व बीज की दुकानों से भरे सैंपल
एसडीएम व कृषि अधिकारियों के नेतृत्व में बुधवार को नगर व क्षेत्र में खाद व बीज की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीThu, 25 Aug 2022 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें
एसडीएम व कृषि अधिकारियों के नेतृत्व में बुधवार को नगर व क्षेत्र में खाद व बीज की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीएम सत्येंद्र सिंह, उपकृषि निदेशक दुर्ग विजय सिंह व कपिल शर्मा ने नगर के रौनक खाद बीज भंडार, गुप्ता खाद भंडार सहित अन्य खाद बीज की दुकानों की चेकिंग की। वहीं टीम ने बरनाहल व नवाटेड़ा में खाद बीज की दुकानों पर भी छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने स्टॉक व बिक्री रजिस्टर को चेक किया और दवाओं व उर्वरकों के सैंपल लिए। एसडीएम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह उर्वरकों को निर्धारित मूल्य से अधिक में न बेचें, ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
