ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीदेहरादून में रोहित ने किया कमाल, जीता गोल्ड

देहरादून में रोहित ने किया कमाल, जीता गोल्ड

पावर लिफ्टिंग फैडरेशन ऑफ उत्तराखंड (वीवा फिटनेस) की ओर से देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में कस्बा निवासी रोहित श्रीवास्तव ने स्वर्ण और कांस्य पदक...

देहरादून में रोहित ने किया कमाल, जीता गोल्ड
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 13 Dec 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पावर लिफ्टिंग फैडरेशन ऑफ उत्तराखंड (वीवा फिटनेस) की ओर से देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में कस्बा निवासी रोहित श्रीवास्तव ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने 75 किलो में स्वर्ण और 95 किलो में कांस्य पदक जीता। रोहित की इस कामयाबी पर कस्बे के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।

कस्बा आलीपुरखेड़ा निवासी संतोष श्रीवास्तव के पुत्र रोहित श्रीवास्तव ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 75 किलो वर्ग में डेड लिफ्ट में 160 किलो भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं बेंच प्रेस में 95 किलो भार उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। रोहित ने दोनों ही प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किया। इस दौरान पावर लिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के फाउंडर सुनील लोचाब व कोच दीपक वर्मा ने पदक दिए। रोहित इससे पहले भी एक स्वर्ण पदक व एक रजत पदक हरियाणा में हुई प्रतियोगिता में हासिल कर चुके हैं। रोहित की इस उपलब्धि पर कस्बे में खुशी की लहर दौड गई। कस्बा निवासी माया प्रकाश दीक्षित, सर्वेश कश्यप, सुधीर राजपूत, रनवीर शाक्य, सर्वेश चक, प्रमोद सक्सेना, पिंकू कश्यप, अभिलाख सिंह राजपूत, टीटू लोधी, नीतू सिंह पूर्व प्रधान, राजेश प्रधान, सुखवीर यादव, गौरव श्रीवास्तव, नीरव पांडेय, लब्बल पांडेय, शाहवान अली, चांद मियां आदि ने बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें