ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीसुंदरपुर में नहीं है सड़क और बिजली

सुंदरपुर में नहीं है सड़क और बिजली

आजादी से लेकर अब तक तहसील क्षेत्र के कई गांव अभी भी सड़क और बिजली के लिए मोहताज हैं। गांव के लोग परेशानियों से भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। परेशान ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सड़क और बिजली के लिए...

सुंदरपुर में नहीं है सड़क और बिजली
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSun, 17 Dec 2017 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामसभा चौराईपुर के मजरा सुंदरपुर में पाल समाज के लोग निवास करते हैं। गांववासी रामनारायण पाल, रामसेवक पाल, श्याम सिंह पाल, सुरेश पाल, हरीकृष्ण पाल, अजीत पाल, तेज सिंह पाल, शकुंतला देवी, अनीता देवी, गुड्डी देवी, मुन्नी देवी आदि ने बताया कि उनके गांव में कभी कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। गांव की गलियां गंदी और कच्ची पड़ी हैं। गांव में आज तक सफाई कर्मचारी तक सफाई करने नहीं आया। बिजली न होने से घरों में रखे टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा, व अन्य उपकरण धूल फांक रहे हैं। यहां लड़के और लड़कियों की शादी में भी दिक्कत आ रही है। कई बार सड़क और बिजली के लिए सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान आदि ने आश्वासन दिए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। यहां तक की हाईवे पर जाकर कई बार प्रदर्शन भी किया। फिर भी कोई सुनाई नहीं हो रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें