Retired Soldier Attacked by Land Mafia for Reporting Land Grab रिटायर सैनिक पर हमला करने वालों पर मुकदमा दर्ज, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRetired Soldier Attacked by Land Mafia for Reporting Land Grab

रिटायर सैनिक पर हमला करने वालों पर मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - किशनी। सरकारी जमीन कब्जाने की शिकायत करने पर दबंगों ने रिटायर फौजी पर हमला कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 27 Dec 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on
रिटायर सैनिक पर हमला करने वालों पर मुकदमा दर्ज

सरकारी जमीन कब्जाने की शिकायत करने पर दबंगों ने रिटायर फौजी पर हमला कर दिया। तमंचे से फायरिंग की गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना की तहरीर पर किशनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी भूमाफिया हैं। उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। जमीनों पर कब्जे से जुड़े इनके मामलों की जांच एसडीएम भी कर रहे हैं। कस्बा कुसमरा के वार्ड 10 निवासी बालर्गोंवद शुक्ला पुत्र सुशील शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि कुसमरा देहात में उसका 20 बीघा खेत है। 21 अक्टूबर को वह खेत पर परिजनों के साथ काम कर रहा था। तभी कुसमरा निवासी प्रभाष मिश्रा पुत्र रामेश्वर दयाल मिश्रा, जीतू मिश्रा पुत्र प्रभाष मिश्रा, अंशुल पुत्र दीपचंद्र, प्रदीप मिश्रा पुत्र ईश्वरदयाल, रजत गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता, प्रियांक गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता, अशोक यादव पुत्र सूरज सिंह यादव छह अज्ञात लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर आए और हमला कर दिया। अंशुल ने तमंचे से फायर किया। जिससे वह बच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।