Retired ADO Commits Suicide in Mainpuri Body Found Hanging रिटायर्ड एडीओ ने लगाई फांसी, मौत , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRetired ADO Commits Suicide in Mainpuri Body Found Hanging

रिटायर्ड एडीओ ने लगाई फांसी, मौत

Mainpuri News - मैनपुरी में एक रिटायर्ड एडीओ हीरालाल दिवाकर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 78 वर्षीय दिवाकर बीमार थे और परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 13 Sep 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
रिटायर्ड एडीओ ने लगाई फांसी, मौत

मैनपुरी। रिटायर्ड एडीओ ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया गया है कि एडीओ बीमार रहते थे इसी से परेशान होकर उन्होंने फांसी लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के पावर हाउस रोड निवासी 78 वर्षीय रिटायर्ड एडीओ पंचायत हीरालाल दिवाकर एटा के जैथरा से रिटायर होकर मैनपुरी में पावर हाउस कालोनी में रहने लगे थे।

वह बीमार चल रहे थे। गुरुवार की शाम उनका शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। शव परिजनों को दे दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।