सनातन ज्ञान प्रतियोगिता में केशव ने पाया प्रथम स्थान
Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के राधारमन रोड हरीपुरम कालोनी स्थित कॉमर्स होलिक एकेडमी पर आयोजित हुई सनातन ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया।
शहर के राधारमन रोड हरीपुरम कालोनी स्थित कॉमर्स होलिक एकेडमी पर आयोजित हुई सनातन ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वैदिक, सनातन धर्म के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। कॉमर्स होलिक एकेडमी के हेड एवं आयोजक शिवम मिश्रा ने बताया कि सनातन ज्ञान प्रतियोगिता में केशव दुबे ने प्रथम, सिद्धी चौहान ने द्वितीय तथा कृष्ण तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा आयोजक शिवम मिश्रा ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को वैदिक सनातन हिन्दू धर्म के प्रति प्रबुद्ध बनाना है। बच्चे ध्रुव, प्रहलाद, श्रवण कुमार तब बनेंगे जब वह श्रीराम, श्रीकृष्ण और श्री परशुराम जी के दिए ज्ञान को जीवन में अपनाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।