सीएमएस आवास के सामने बनी सड़क की शुरू हुई मरम्मत
Mainpuri News - मैनपुरी। जिला अस्पताल परिसर में बनी सीसी सड़क की मरम्मत शुरू हो गई है। सीसी सड़क के नीचे पड़ी पाइप लाइन लीकेज होने से यहां पानी बह रहा था।

जिला अस्पताल परिसर में बनी सीसी सड़क की मरम्मत शुरू हो गई है। सीसी सड़क के नीचे पड़ी पाइप लाइन लीकेज होने से यहां पानी बह रहा था। सड़क को खोदकर लीकेज ठीक किए जाने का काम शुरू हो गया है। जिला अस्पताल परिसर में सीएमएस आवास के सामने लगभग 50 मीटर सीसी सड़क बनाई गई थी। जिसमें देखरेख के अभाव में कार्य किया गया। जिससे पाइपलाइन लीकेज हो गई और पानी बहने से सड़क खराब होने लगी। इस खबर को हिन्दुस्तान ने बुधवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद सीएमएस डा. मदनलाल के निर्देश पर बुधवार को ठेकेदार ने काम शुरू करा दिया। बुधवार को चार कर्मचारी लीकेज ढूंढने में लगाए गए। सड़क को खोदकर लीकेज सही किया जा रहा। सीएमएस का कहना है कि पाइपलाइन लीकेज होने से सड़क खराब हो रही थी। लीकेज सही कराया जा रहा है और खोदी गई सड़क को पुन: निर्मित कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।