रामलीला महोत्सव के लिए बाबूराम अध्यक्ष, नृपेंद्र बने महामंत्री
भोगांव। रामलीला महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। रामलीला परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सो
रामलीला महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। रामलीला परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सोमेश्वर नाथ मंदिर में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। सर्वसम्मति से बाबूराम पाल को अध्यक्ष व नृपेंद्र शर्मा को महामंत्री चुना गया है। कार्यकारिणी में मुकेश अग्निहोत्री उपाध्यक्ष, पंकज पांडेय व गिरजाशंकर वर्मा कोषाध्यक्ष, संजय शर्मा मीडिया प्रभारी चुने गए। समिति के पदाधिकारियों ने चुने गए पदाधिकारियों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। अध्यक्ष बाबूराम पाल ने कहा कि इस बार रामलीला महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। बैठक में सुरेंद्र बाबू शुक्ला, आचार्य देवेंद्र दीक्षित, गिरजाशंकर वर्मा, अमित शुक्ला, राहुल पांडेय, संजीव शर्मा, अप्पू अंसारी, राजेश शाक्य, हर्षित यादव, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।