दूसरे दिन भी रिमझिम बारिश, ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी
Mainpuri News - मैनपुरी। लगातार दूसरे दिन भी बारिश ने जनपद में सर्दी को बढ़ा दिया। रविवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।

लगातार दूसरे दिन भी बारिश ने जनपद में सर्दी को बढ़ा दिया। रविवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। कहीं रिमझिम बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी होती रही। आसमान में छाए बादलों ने जिले के किसानों को चिंता में डाल रखा है। इन दिनों खलिहानों आलू, गेहूं, लहसुन, सरसों की फसल खड़ी हुई है। अगैती आलू तैयार हो गया है और खुदाई भी चल रही है। ऐसे में अगर झमाझम बारिश हो गई तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगैती आलू और लहसुन की फसल को बड़ा संकट होगा। उधर सर्दी का पहला कोहरा रविवार को छाया तो सड़कों पर आवागमन ठप हो गया। रविवार की सुबह हुई तो सड़कों पर घने कोहरे से लोगों का सामना हुआ। जिले के विभिन्न मार्गों पर घने कोहरे के चलते लाइट जलाकर वाहन गुजरते नजर आए। कुरावली-नवीगंज, मैनपुरी-भोगांव, मैनपुरी-करहल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी हुई नजर आई। घने कोहरे का असर दैनिक जनजीवन पर भी साफ दिखा। लोगों के दिन की शुरुआत देरी से हुई। हालांकि रविवार का दिन था इसलिए अधिक परेशानी नहीं हुई। लेकिन जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर निकले उन्हें कोहरे से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सर्दी के तेवर तेज हुए तो जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी दूर करते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का असर कुछ ज्यादा दिखा। ठंडी हवाए चलने से लोग गर्म कपड़ों से लदे हुए नजर आए। कस्बा और शहरी इलाकों में भी सर्दी के तेवर बढ़े तो लोग सर्दी से बचाव करते दिखाई पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।