ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीफर्रुखाबाद में रेल ट्रैक चटका, ट्रेन रही प्रभावित

फर्रुखाबाद में रेल ट्रैक चटका, ट्रेन रही प्रभावित

फर्रुखाबाद में रेल की पटरी चटकने से मैनपुरी स्टेशन पर भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों ने पटरियों की चेकिंग कराई। सब कुछ ओके होने के बाद ही ट्रेनों को पास किया गया। जिले के यात्री परेशान रहे।...

फर्रुखाबाद में रेल ट्रैक चटका, ट्रेन रही प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीThu, 07 Sep 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद में रेल की पटरी चटकने से मैनपुरी स्टेशन पर भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों ने पटरियों की चेकिंग कराई। सब कुछ ओके होने के बाद ही ट्रेनों को पास किया गया। जिले के यात्री परेशान रहे। गुरुवार को फर्रुखाबाद में रेल की पटरी चटकने से कालिंदी एक्सप्रेस बाल-बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। जैसे ही ये खबर मैनपुरी पहुंची यात्रियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही ये खबर मैनपुरी पहुंची वैसे ही स्टेशन अधीक्षक ने पटरियों की चेकिंग शुरू करा दी। सिग्नलों को भी चेक किया गया। सुरक्षा संबंधी सभी उपकरणों को भी बारीकी से देखा गया। स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह का कहना था कि फर्रुखाबाद में रेल की पटरी चटकने के बाद मैनपुरी में भी अलर्ट जारी किया गया। जिसके तहत सभी स्टेशनों पर पटरियों को चेक कराया गया। उन्होंने बताया कि रेल कर्मियों को रेल की पटरियों पर नजर रखने के लिए कहा गया। रेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन दिनों में मौसम बदलाव के कारण भी पटरियों में चटकने की शिकायतें आती हैं। इनका कहना था कि दिन में गर्मी और रात के समय तापमान में गिरावट आने से पटरियां प्रभावित होती हैं। पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्री रहे परेशान मैनपुरी। बीते एक सप्ताह से जिले में ट्रेनों का आने-जाने का कोई समय नहीं है। टूंडला में निर्माण के चलते बुधवार को मैनपुरी आने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। जिसके चलते इटावा-मैनपुरी और फर्रुखाबाद-मैनपुरी होकर हरिद्वार जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें नहीं आयीं। रेलवे स्टेशन प्रशासन का कहना है कि कालिंदी और कानपुरी दिल्ली के बीच चलने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जारी रहेगा। लेकिन गुरुवार को इन ट्रेनों के आने का भी समय प्रभावित रहा। गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि टूंडला में ब्लाक का निर्माण हो रहा है। जिसके चलते 45 ट्रेनों का संचालन दूसरे रूट पर किया गया है। वहीं 15 ट्रेनें अगले 15 से 30 दिनों के लिए रद कर दी गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें