सोमवार को बिजली विभाग की टीमों ने बिल जमा न करने वालों पर कार्रवाई की। जनपद में चले अभियान में 653 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा उपभोक्ताओं की समस्याओं को निस्तारित करने के लिए उपभोक्ता शिविर भी लगाए गए। शिविरों में समस्याओं का निपटारा हुआ साथ ही बिल जमा किया गया। ज्योति खुड़िया में एसडीओ संजीव यादव की देखरेख में समस्याओं को निपटाया गया।
सोमवार को विद्युत वितरण खंड प्रथम मैनपुरी शहरी क्षेत्र में बिजली टीमों ने कार्रवाई कर 99 बकाएदारों पर शिकंजा कसा। जिसमें उपकेंद्र सिविल लाइन क्षेत्र में 35, देवी रोड क्षेत्र में 13, ज्योति रोड क्षेत्र में 16, पावर हाउस क्षेत्र में 22, करहल रोड क्षेत्र में 13 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के उपखंड किशनी क्षेत्र में 167, बेवर में 45, भोगांव में 33 कुल 245 बकाएदारों पर कार्रवाई हुई। वितरण खंड तृतीय के उपखंड घिरोर क्षेत्र में 62, कुरावली में 75, करहल क्षेत्र में 172 कुल 309 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। बिजली टीमों द्वारा इन सभी को बिल जमा करने के बाद ही बिजली का प्रयोग करने की नसीहत दी।