एक अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे शिक्षक और कर्मचारी
Mainpuri News - मैनपुरी। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर एक अप्रैल को यूपीएस के विरोध में पूरे देश के साथ जिले में भी काला दिवस मनाया जाएगा।

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर एक अप्रैल को यूपीएस के विरोध में पूरे देश के साथ जिले में भी काला दिवस मनाया जाएगा। एक अप्रैल से केंद्र सरकार नौकरियों में यूपीएस लागू कर रही है। जिसको लेकर शिक्षक व कर्मचारी विरोध कर रहे। गुरुवार को अटेवा ने विभिन्न दफ्तरों में संपर्क कर कर्मियों से काला दिवस में भाग लेने का आवाह्न किया है। अटेवा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने ने कहा कि सरकार एक अप्रैल से यूपीएस लागू कर रही है। इसके विरोध में कर्मचारी काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट करेंगे। एनपीएस, यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। गुरुवार को अटेवा के पदाधिकारियों ने जिले विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों से संपर्क किया। जिला संरक्षक आराध्य पांडे ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारी अटेवा का साथ दें। एक मई को जंतर मंतर दिल्ली में विशाल प्रर्दशन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।