विद्यालय के पास हो रहा मिट्टी का अवैध खनन
Mainpuri News - मैनपुरी। भोगांव रोड स्थित तपस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप अवैध खनन की शिकायत की।

भोगांव रोड स्थित तपस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप अवैध खनन की शिकायत की। बताया कि विद्यालय के बगल से जाने वाले चकरोड पर 200 मीटर की दूरी पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। आधा दर्जन से अधिक बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर को नाबालिग चालक चला रहे हैं। कुछ ट्रैक्टरों पर स्पीकर लगे हैं। जिसका शोर विद्यालय के बच्चों को परेशान कर रहा है। ट्रैक्टर से जाने वाली मिट्टी धूल का रूप लेकर चारों तरफ गंदगी व धुंध फैला रही है। एक वर्ष पूर्व प्रधान द्वारा मुख्य मार्ग से विद्यालय तक इंटरलोकिंग ईंटे बिछवाई गई थी। जो लगातर ट्रैक्टरों के निकलने से पूरी तरह टूटने की कगार पर पहुंच गई है। चकरोड मार्ग मात्र 12 फीट चौंड़ा है। जिससे विद्यालय आने वाले विद्यार्थी व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खनन की शिकायत कई बार पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रधानाचार्य ने डीएम से खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।