Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPrincipal Complains to DM About Illegal Mining Near School

विद्यालय के पास हो रहा मिट्टी का अवैध खनन

Mainpuri News - मैनपुरी। भोगांव रोड स्थित तपस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप अवैध खनन की शिकायत की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 25 Jan 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के पास हो रहा मिट्टी का अवैध खनन

भोगांव रोड स्थित तपस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप अवैध खनन की शिकायत की। बताया कि विद्यालय के बगल से जाने वाले चकरोड पर 200 मीटर की दूरी पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। आधा दर्जन से अधिक बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर को नाबालिग चालक चला रहे हैं। कुछ ट्रैक्टरों पर स्पीकर लगे हैं। जिसका शोर विद्यालय के बच्चों को परेशान कर रहा है। ट्रैक्टर से जाने वाली मिट्टी धूल का रूप लेकर चारों तरफ गंदगी व धुंध फैला रही है। एक वर्ष पूर्व प्रधान द्वारा मुख्य मार्ग से विद्यालय तक इंटरलोकिंग ईंटे बिछवाई गई थी। जो लगातर ट्रैक्टरों के निकलने से पूरी तरह टूटने की कगार पर पहुंच गई है। चकरोड मार्ग मात्र 12 फीट चौंड़ा है। जिससे विद्यालय आने वाले विद्यार्थी व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खनन की शिकायत कई बार पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रधानाचार्य ने डीएम से खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें