ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीघनी आबादी वाले क्षेत्रों में कराई फोगिंग

घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कराई फोगिंग

मथुरा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गुरुवार को नगर निगम के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, एंटी-लार्वा दवा का छिडकाव, फॉगिंग, जलभराव को रोकने एवं शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान...

घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कराई फोगिंग
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 07 Aug 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गुरुवार को नगर निगम के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, एंटी-लार्वा दवा का छिडकाव, फॉगिंग, जलभराव को रोकने एवं शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए विशेष अभियान चलाया गया।गुरुवार को नगर निगम द्वारा वार्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं वार्ड के क्षेत्रीय पार्षदों के निर्देशन में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान समस्त क्षेत्रों को सैनेटाइज कराया गया है। समस्त नालियों की तलीझाड़ सफाई कराते हुए उनके एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। नालियों से निकलने वाले कचरे को तत्समय प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंचाया गया। इसके बाद क्षेत्र में फॉगिंग करायी गयी है। वार्डों में उन खाली प्लॉटों की भी सफाई करायी गयी, जिनमें कचरा एकत्रित था। नगर आयुक्त ने बताया कि गुरुवार को वार्ड-3 हंसराज कालोनी में नाली सफाई, वार्ड-12 देवीपुरा क्षेत्र में सफाई एवं चूना छिड़काव, वार्ड-16 मिश्र नगर में नाली सफाई, वार्ड-19 तिलक नगर कालोनी में सेनेटाइजेशन, वार्ड-32 आनंद धाम कालोनी, अम्बेडकर नगर कालोनी में सेनेटाइजेशन, वार्ड-35 बल्देवपुरी क्षेत्र एवं नेशनल हाईवे क्षेत्र में सफाई, वार्ड-36 सिविल लाइन, वार्ड-39 राधापुरम् एस्टेट कालोनी में सेनेटाइजेशन, वार्ड-40 सरस्वती कुंड, केशव भवन के पास सफाई, वार्ड-46 नटवर नगर क्षेत्र में फॉगिंग, वार्ड-48 चीयर अप फैक्ट्री क्षेत्र एवं जाटव बस्ती क्षेत्र में सेनेटाइजेशन, प्रयाग घाट क्षेत्र में सेनेटाइजेशन, वार्ड-57 गद्दा क्षेत्र व टीला क्षेत्र, कोयला गली, कूंचा सुनारन गली, वार्ड-58 बाढ़पुरा कालोनी, कृष्णापुरी, मैनागढ़ क्षेत्र, वार्ड-62 मल्लपुरा क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें