फर्जी क्लीनिक चला रहे संचालक पर एफआईआर
Mainpuri News - बरनाहल। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर नियम विरुद्ध क्लीनिक चला रहे संचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर नियम विरुद्ध क्लीनिक चला रहे संचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 9 दिसंबर को नोडल अधिकारी ने इस क्लीनिक की जांच की थी और नोटिस देकर जवाब देने के निर्देश दिए थे। लेकिन संचालक की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया तो उसके खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी और उसे जेल भेजा जाएगा। नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह की ओर से तहरीर दी गई कि कस्बा बरनाहल स्थित वेद ज्ञान क्लीनिक की 9 दिसंबर 2024 को उन्होंने जांच की थी। जांच के दौरान उन्हें नोटिस दिया गया और पंजीकरण प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण का अनापत्ति प्रमाणपत्र, बायो मेडिकल का उचित निस्तारण के संबंध में जवाब देने के लिए कहा गया। लेकिन वेद ज्ञान क्लीनिक के संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया। ये क्लीनिक अवैध रूप से संचालित है तथा यहां विधि विरुद्ध चिकित्सा व्यवसाय किया जा रहा है। नोडल अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने वेद ज्ञान क्लीनिक के संचालक के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 15 (3), भारतीय न्याय संहिता की धारा 210, 211, 318/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।