Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Crackdown on Fake Mahindra Parts in Mainpuri - Four Arrested
कोतवाली पुलिस ने बरामद किया नकली सामान

कोतवाली पुलिस ने बरामद किया नकली सामान

संक्षेप: Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अजय कुमार पुत्र जगनिवास ने तहरीर देकर शिकायत की कि वह आईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई महिन्द्रा कंपनी में उत

Sat, 9 Aug 2025 05:55 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरी
share Share
Follow Us on

कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अजय कुमार पुत्र जगनिवास ने तहरीर देकर शिकायत की कि वह आईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई महिन्द्रा कंपनी में उत्पादों की सूचनाओं का संकलन करता है। मैनपुरी के कुछ दुकानदार महिन्द्रा के पार्टस बेच रहे हैं। इसकी सूचना पाकर उसने आठ अगस्त को पुलिस की मदद से चेकिंग कराई तो राघवेंद्र सिंह पुत्र गोपाल निवासी आवास विकास कालोनी, नरेंद्र शाक्य पुत्र तुकमान निवासी चौधरी ऑटो मोबाइल्स कोतवाली, सरदार अनूप सिंह पुत्र महेंद्र निवासी हिन्दुस्तान ऑटो मोबाइल मैनपुरी, आशीष पुत्र सोबरन सिंह निवासी भारत ऑटो पार्ट्स कोतवाली मैनपुरी को महिन्द्रा कंपनी के नकली एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर, किट फिल्टर, बैरिंग क्लच, आउटपुट शॉट आदि सामान बेचते हुए पाया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इनकी दुकानों से ये सामान बरामद किया गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।