ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीपिछले 7 माह से ठेका कर्मियों को नहीं मिला वेतन

पिछले 7 माह से ठेका कर्मियों को नहीं मिला वेतन

बेवर स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 7 माह से वेतन न मिलने से वे खासे परेशान हैं। वेतन न मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक...

पिछले 7 माह से ठेका कर्मियों को नहीं मिला वेतन
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSun, 29 May 2022 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बेवर स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 7 माह से वेतन न मिलने से वे खासे परेशान हैं। वेतन न मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। परेशान कर्मचारियों ने प्रशासन से जल्द वेतन दिलाने की मांग की है।

कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर पर विपिन कुमार, अवनेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, सोनी, गुड्डी, आरती विभिन्न पदों पर ठेका कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों को अवनी परिधि एनर्जी एवं कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर पर रखा गया है। कर्मचारियों को पिछले 7 माह से वेतन न मिलने से उनके सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। कर्मचारियों ने जल्द वेतन दिलाए जाने की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें