क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नरों में होती रही पंचायत
कुसमरा। किन्नरों का आपस में वसूली को लेकर क्षेत्र बंटबारे का मामला चौकी पर पहुंच गया। दोनों पक्षों के किन्नर चौकी पर क्षेत्र बंटबारे को लेकर पंचायत...
किन्नरों का आपस में वसूली को लेकर क्षेत्र बंटबारे का मामला चौकी पर पहुंच गया। दोनों पक्षों के किन्नर चौकी पर क्षेत्र बंटबारे को लेकर पंचायत करते रहे लेकिन नतीजा सिफर रहा। बाद में दोनों पक्षों के किन्नर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए चले गए।
रविवार को ग्राम धमियांपुर निवासी किन्नर जयहिंद ने चौकी पर पहुंचकर बताया कि उसे अक्टूबर 2022 में इटावा निवासी किन्नर कामिनी ने किन्नर बना दिया था। उसके बाद उसे वसूली के लिए क्षेत्र नही दिया। अब वह आर्थिक परेशान है। दोनों पक्ष के किन्नर चौकी पहुंचे और जयहिंद को वसूली के लिए थोड़ा क्षेत्र दिया परंतु वह संतुष्ट नहीं हुआ। दोनों पक्षों में घंटो पंचायत चली लेकिन नतीजा सिफर रहा। चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिरोही ने बताया कि जयहिंद द्वारा एक मुकद्दमा लिखाया गया था, उसी मामले में बयान लेने के लिए बुलाया था। दोनों पक्षों में क्षेत्र बंटबारे को लेकर पंचायत होती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।