कोरोना संकट के बीच सोमवार को भी जनपद के अलग-अलग स्थानों पर महज तीन मरीज ही पाए गए। लगातार मरीजों की कम होती संख्या से जिले के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने जनपद के लोगों से अपील की है कि कोरोना संकट से बचने के लिए यह समय सबसे अच्छा है। लोग मास्क लगा रहे हैं, शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए इन दोनों ही नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए वैक्सीनेशन की तैयारियां भी अंतिम दौर में पहुंच गई हैं।
मंगलवार को बेवर के ग्राम बडाहार में 28 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। शहर के हरिदर्शन नगर निवासी 57 वर्षीय अधेड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कस्बा करहल के किशनी रोड निवासी 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है। इन तीनों ही मरीजों को स्वास्थ्य टीमों द्वारा आइसोलेट कराया गया है। करहल रोड स्थित महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य टीम ने जाकर विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों की कोरोना की जांच की। इस दौरान एलटी जितेंद्र कुमार शाक्य, शिवानी दुबे, फार्मासिस्ट गुलशन शर्मा, बंटी यादव आदि मौजूद रहे।