ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीसात दिन से हड़ताल, डाक घरों में चिट्टियों के लगे ढेर

सात दिन से हड़ताल, डाक घरों में चिट्टियों के लगे ढेर

ग्रामीण डाक सेवकों की सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। डाककर्मियों की हड़ताल से ग्रामीण अंचलों में डाक सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं। बीते सात दिनों से गांव में चिट्टी पत्र नहीं बांट पा रहे...

सात दिन से हड़ताल, डाक घरों में चिट्टियों के लगे ढेर
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीTue, 22 Aug 2017 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण डाक सेवकों की सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। डाककर्मियों की हड़ताल से ग्रामीण अंचलों में डाक सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं। बीते सात दिनों से गांव में चिट्टी पत्र नहीं बांट पा रहे है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। हड़ताल के चलते डाक का वितरण न हो पाने से डाक घरों में चिट्टियों के ढेर लगने लगे हैं।मंगलवार को हड़ताल के चलते ग्रामीण डाक कर्मियों ने अपने कामों का बहिष्कार किया। हड़ताल से जनपद के डाकघरों की डाक सेवाए पूरी तरह ठप नजर आने लगी हैं। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मागें नहीं मानी जायेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के चलते किशनी, रामनगर,कुर्रा,बरनाहल,सहारा,सुल्तानगंज,नवीगंज,भैंसरोली आदि इलाको में बीते पांच दिनों से डाक का वितरण नहीं हो पा रहा है। प्रधान डाकघर मैनपुरी के प्रांगण में हड़ताल मंडलीय सचिव ईसेंद्र सिंह व अध्यक्ष सुभाष यादव की अध्यक्षता में अनवरत रूप से जारी है। मंगलवार को एकत्रित हुए कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनकी मागें जल्द पूरी करे मांगे यदि न मानी गई तो कर्मचारी दिल्ली तक जायेंगे और आत्मदाह करेंगे। इस अवसर पर ओमप्रकाश शाक्य, संजय सैनी, राजेश कुमार, अजयपाल शाक्य, सूरजपाल, हरिओम कुमार, आशा रानी, ममतादेवी, कंचनलता आदि मौजूद रहे।आज भी रहेंगे हड़ताल पर मैनपुरी। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ की एक दिवसीय हड़ताल बुधवार को की जाएगी। हड़ताल से जनपद के सभी डाकघरों की सेवाएं बाधित रहेंगी। हड़ताल में मंडलीय सचिव कृपाशंकर, अशोक कुमार रावत, एमपी सिंह, विजय पाल शर्मा आदि लोग भाग लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें