2.60 करोड़ रुपये से बनाए जाएंगे 6 ग्रामीण क्षेत्रों के नए सड़क मार्ग
Mainpuri News - मैनपुरी। लोक निर्माण विभाग की निर्माण खंड इकाई नए साल में 6 नए मार्गों के निर्माण का कार्य शुरू कराएगी।

लोक निर्माण विभाग की निर्माण खंड इकाई नए साल में छह नए मार्गों के निर्माण का कार्य शुरू कराएगी। इसके लिए एक जनवरी से टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी जो आठ जनवरी तक चलेगी। 8 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सरकार ने इन सभी छह मार्गों के लिए आवश्यक दो करोड़ साठ लाख रुपये बजट जारी कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके चौधरी ने बताया कि यह सभी मार्ग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता अजय भास्कर के दिशा निर्देशन में बनाए जाएंगे। टेंडर की प्रक्रिया आठ जनवरी को पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू करा दिए जाएंगे। सरकार ने घिरोर कुरावली मार्ग से लखौरा औंछा बाया बेलाहार मार्ग के लिए 87 लाख, उझैया फकीरपुर मार्ग के लिए 69 लाख तथा दन्नाहार चौरासी मार्ग से रोशनपुर सलेमपुर मार्ग के लिए 35 लख रुपये का बजट जारी किया है। इन मार्गों के निर्माण के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी। यह मार्ग दो माह में तैयार कराए जाएंगे। नए साल में इन मार्गों पर ग्रामीण आवागमन कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।