मात पिता हैं जन्म के साथी, कर्म का साथी कोई नहीं...
नवरात्र पर ग्राम नगला जीसुख में शनिवार रात देवी जागरण का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री व ब्लॉक प्रमुख कश्मीर सिंह ने...

नवरात्र पर ग्राम नगला जीसुख में शनिवार रात देवी जागरण का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री व ब्लॉक प्रमुख कश्मीर सिंह ने किया। जागरण में गायक कलाकारों ने मां के भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जागरण में गायक कलाकार पिंकू अकेला ने सुनाया कि ज्योति जले महारानी भवानी तेरी ज्योति जले। टीवी कलाकार चंदन दीवाना ने सुनाया कि मात पिता हैं जन्म के साथी कर्म का साथी कोई नहीं। नंगे पांव चल आ गया रे मंदिर में एक तेरा पुजारी। अमृत की बरसे बदरिया भीगे मां की चुनरिया आदि सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान आगरा से आई गायक कलाकार सोनिया पौडवाल, फिरोजाबाद के जीतू, फर्रुखाबाद के प्रमोद पांडेय माता रानी की सुंदर भेंटे प्रस्तुत कर भक्तों को खूब नचाया। इस मौके पर बोबी मिश्रा, राजू पांडेय, कौशलेंद्र कुशवाहा, प्रभात तिवारी, सुनील राजपूत, सुधाकर सिंह, शिवम शाक्य, गौरव राजपूत, रामचरण लोधी, पंकज भारद्वाज मौजूद रहे।
