गैर शैक्षणिक कार्य कराने का न बनाया जाए दबाव
Mainpuri News - मैनपुरी। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक भारत स्काउट एवं गाइड प्रांगण में संपन्न हुई।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक भारत स्काउट एवं गाइड प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के विस्तार और ब्लॉकों की कार्यकारिणियों के पुनर्गठन के साथ ही बैठक में विभिन्न शैक्षिक समस्याओं पर चर्चा हुई l जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान ने कहा कि शिक्षकों पर निरंतर गैर शैक्षणिक कार्य जैसे अपार आईडी बनाना, निरक्षरों का पंजीकरण और निरक्षरों की परीक्षा कराने जैसे तमाम अन्य कार्य के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इन सभी कार्यों की व्यस्तता के चलते कहीं न कहीं शैक्षणिक कार्य बाधित होता है। जिला उपाध्यक्ष रवि चौहान ने कहा कि बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेदारी से शिक्षकों को मुक्त करते हुए यह कार्य ग्राम सचिव से कराया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न कंपनियों के पास हमारा मोबाइल नंबर से लेकर सेवा संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध हैं, यह डेटा कहीं न कहीं से लीक हो रहा है। जिससे हम पर साइबर ठगी का खतरा बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।