ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीअंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में रजवाना के मोहम्मद इशरत अली हुए सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में रजवाना के मोहम्मद इशरत अली हुए सम्मानित

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में किया गया। अमेरिका, सिंगापुर, फिनलैंड, श्रीलंका, जापान सहित 15 देशों के शिक्षाविदें ने सम्मेलन में भाग लिया। शिक्षाविदें ने...

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में रजवाना के मोहम्मद इशरत अली हुए सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSun, 13 Oct 2019 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में किया गया। अमेरिका, सिंगापुर, फिनलैंड, श्रीलंका, जापान सहित 15 देशों के शिक्षाविदें ने सम्मेलन में भाग लिया। शिक्षाविदें ने अपने देश की शैक्षिक विधियों को प्रस्तुत कर विचार-विमर्श किया। प्रदेश से आठ शिक्षकों को चयनित किया गया था जिसमें मैनपुरी के मोहम्मद इशरत अली भी शामिल थे।

प्राथमिक विद्यालय रजवाना के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशरत अली ने बेसिक शिक्षा विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विद्यालय पर प्रयोग किए गए शैक्षिक नवाचारों को प्रस्तुत किया। सीएमएस की संस्थापक भारती गांधी, सुनीता गांधी ने इशरत अली को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने इशरत अली को बधाई देते हुए सभी शिक्षकों को उन्नयन के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। प्रधानाध्यापक के सम्मानित होने पर ग्राम प्रधान रामनाथ सिंह, अध्यक्ष रामसेवक, अर्जुन सिंह, रामगोपाल, जनवेद सिंह, सुशीला देवी, सावित्री देवी, विनिता देवी, अनार सिंह, महेंद्र सिंह, आलोक सिंह, रवि, विमल ने भी बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें