सामान्य ज्ञान परीक्षा में अनुराधा ने पाया प्रथम स्थान
Mainpuri News - कुरावली। नगर के स्वराज देवी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में एमजीडी वेलफेयर द्वारा सामान्य ज्ञान परीक्षा कराई गई थी।

नगर के स्वराज देवी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में एमजीडी वेलफेयर द्वारा सामान्य ज्ञान परीक्षा कराई गई थी। सोमवार को परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान अनुराधा राजपूत, द्वितीय आशी जैन व तृतीय स्थान जनार्दन चौहान ने प्राप्त किया। वहीं टॉप 10 में उमंग जैन, आदित्य कुमार, सूर्यांश, कल्पना यादव, वैभव, प्रयाग, गुनगुन, रामगोपाल, देव पांडेय आदि रहे। सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत कर समाजसेवी स्नेहा गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए प्रतियोगिताओं का आयोजन बेहद आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।