जेएनवी के 65 विद्यार्थियों का शिविर में हुआ चेकअप
भोगांव। कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 65 विद्यार्थियों को जांच कर दवाईयां वितरित की। शिविर की शुरुआत प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने चिकित्साधीक्षक डा. मोहित चतुर्वेदी के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर की। शिविर में चेकअप के बाद ज्यादातर बच्चे सर्दी, जुकाम वाले मिले। बच्चों की जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित की गईं। चिकित्साधीक्षक डा. मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि महीने में एक दिन विद्यालय में रूटीन चेकअप के लिए शिविर लगाया जाता है। विद्यालय में 65 बच्चों की जांच की गई। शिविर में चिकित्सक डा. सबा, डा. खुशबू यादव, विजय गुप्ता, मुनेश पाल, अनिल यादव, अश्विनी कुमार, शिवम यादव, रजत दुबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।