घर में घुसे युवक ने 2 लाख के सोने के आभूषण, 50 हजार की नकदी चुराई
एलाऊ। सीसीटीवी कैमरे की केबिल काटकर घर में घुसा युवक 2 लाख से अधिक के आभूषण और 50 हजार की नकदी चुरा ले गया।
सीसीटीवी कैमरे की केबल काटकर घर में घुसा युवक 2 लाख से अधिक के आभूषण और 50 हजार की नकदी चुरा ले गया। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतगंज में हुई इस घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी गांव से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतगंज निवासी नेहा पुत्री जाकिर ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 9 अगस्त को गांव का ही जोजो उर्फ अमित उसके घर में घुस आया और अलमारी से दो लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण और 50 हजार की नकदी निकाल ले गया। सूचना पर आयी डायल 112 पुलिस ने जब घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो जोजो का चेहरा नजर आया। जोजो ने कैमरे की केबल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी सविता सेंगर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।