सीडीओ ईशा प्रिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला योजना के तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं के बाद जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स, कबड्डी, भरोत्तोलन, कुश्ती, वालीबॉल की खेल प्रतियोगिताओं के जरिए ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने की कोशिश की जाएगी। उधर विभाग के बैनर तले विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने जोन व प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम भी रोशन किया है।
सीडीओ ने जानकारी दी कि एक जनवरी को प्राथमिक विद्यालय सुल्तानगंज को, दो जनवरी को जागीर के सूरज सिंह इंटर कॉलेज में, चार जनवरी को बेवर के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल तथा किशनी के ग्रामीण स्टेडियम में, पांच जनवरी को मैनपुरी के सनातन धर्म इंटर कॉलेज हसनपुर में, छह जनवरी को घिरोर के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर तथा सात जनवरी को बरनाहल के केवीए महाविद्यालय में प्रतियोगिताएं होंगी। चयनित विभिन्न जिला स्तरीय टीमों को आगरा जोन की प्रतियोगिता के लिए ले जाया जाएगा। इसके बाद प्रदेश की प्रतियोगिता में यह टीमें भाग लेंगी। सीडीओ ने बताया कि विभाग की ओर से आगरा जोन में आयोजित लोक नृत्य में मैनपुरी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। हारमोनियम वादन में राहुल ने मंडल व जोन में प्रथम, स्टेट स्तर पर तृतीय स्थान हासिल किया है। पीआरडी स्थापना दिवस में जनपद की दो सेक्शन के 22 जवानों ने परेड में शामिल होकर दूसरा तथा जोन स्तर की टीम में जनपद के दो जवान शामिल हुए। प्रादेशिक स्तर की परेड में मैनपुरी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी है।