ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीबैंडबाजों के साथ बारात लेकर निकले भगवान शंकर

बैंडबाजों के साथ बारात लेकर निकले भगवान शंकर

शनिवार को भगवान शंकर की बारात धूमधाम से बैंडबाजों के साथ निकाली गई। भगवान गणेश व पृथ्वी पूजन के साथ बारात का शुभारंभ...

बैंडबाजों के साथ बारात लेकर निकले भगवान शंकर
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSat, 23 Oct 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को भगवान शंकर की बारात धूमधाम से बैंडबाजों के साथ निकाली गई। भगवान गणेश व पृथ्वी पूजन के साथ बारात का शुभारंभ हुआ। चेयरमैन अनिल मिश्रा, स्वामी नारायण दास महाराज ने भगवान शंकर की आरती उतारी। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह बारात का स्वागत और भगवान शंकर का पूजन किया गया। बारात के साथ एक दर्जन से अधिक झांकियां चल रही थीं।

नगर के रामलीला मैदान से भगवान शंकर की बारात का शुभारंभ फीता काटकर व आरती उतारकर किया गया। मैनपुरी का महाराजा बैंड भगवान भोलेनाथ के भजनों को गाता चल रहा था। बारात सब्जी मंडी, सदर बाजार, रामनगर तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड, कृष्णा नगर होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा का जायजा लेते रहे। रामलीला अध्यक्ष राहुल गुप्ता सहित पदाधिकारियों ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतारी। इस मौके पर नरेंद्र यादव, सुरेश यादव, बीटू यादव, अमित तिवारी, सुखवीर यादव, उमाकांत यादव, सोनू चक, सोनू गुप्ता, प्रशांत तिवारी, राहुल चौहान, विक्की चौहान, उमंग गुप्ता, गोपाल चौहान, पंकज चौहान, रमाकांत गुप्ता, मंगल रावत, पन्नालाल वर्मा, सरमोद पांडेय, शिवा कुमार, निखिल, सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें