ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीशादी के कार्ड बांटने आए युवकों को पुलिस ने बनाया लुटेरा

शादी के कार्ड बांटने आए युवकों को पुलिस ने बनाया लुटेरा

दंपति से लूट करने के आरोप में शुक्रवार को पकड़े गए दोनों आरोपियों के परिजन शनिवार को थाने पहुंच गए। जेल भेजे गए एक युवक का भाई भी हाथ में कंगन बांधकर थाने पहुंचा। इस युवक की शनिवार बारात जानी थी।...

शादी के कार्ड बांटने आए युवकों को पुलिस ने बनाया लुटेरा
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSat, 01 Jul 2017 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

दंपति से लूट करने के आरोप में शुक्रवार को पकड़े गए दोनों आरोपियों के परिजन शनिवार को थाने पहुंच गए। जेल भेजे गए एक युवक का भाई भी हाथ में कंगन बांधकर थाने पहुंचा। इस युवक की शनिवार बारात जानी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कार्ड बांटने आए निर्दोष युवकों को लूट के आरोप में जेल भेज दिया। किशनी थाने से कोई जवाब न मिलने पर परिजन एसपी से मिलने पहुंच गए। एसपी ने पूरे मामले में जांच सीओ भोगांव को सौंपी है। शुक्रवार को थाने पहुंचे इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम शादीपुर निवासी संतोष और उसकी पत्नी मीना ने पुलिस से शिकायत की कि किशनी क्षेत्र में छिबरामऊ जाते समय पल्सर सवार बदमाशों ने उनके साथ लूट की है। जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शशिकांत सिंह ने चेकिंग शुरू कराई और दो युवकों को पकड़ लिया। इन युवकों के पास से एक तमंचा और एक कारतूस की बरामदगी पुलिस ने दिखाई। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सुग्रीव शाक्य और उदयवीर बाथम निवासी उमरैन बताए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इन दोनों को जेल भेज दिया। जेल भेजे गए युवकों की पत्नियां थाने में रोयीं किशनी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल भेजे गए सुग्रीव शाक्य की पत्नी रश्मी, उदयवीर की पत्नी रीना दर्जनों लोगों के साथ शनिवार को किशनी थाने पहुंची। पति को निर्दोष बताकर जेल भेजे गए युवकों की पत्नियां फूट-फूटकर रोयीं। इनके साथ उदयवीर का भाई प्रदीप भी पहुंचा। प्रदीप की शनिवार को बारात जानी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल भेजे गए दोनों युवक निर्दोष हैं। वे शादी के कार्ड बांटने आए थे। पुलिस ने तमंचा और चाकू झूठा लगाकर उन्हें जेल भेज दिया है। थाने पहुंचे दंपति ने युवकों को बताया लुटेरा किशनी। इस संबंध में थाना प्रभारी शशिकांत का कहना है कि थाने आए दंपति ने दोनों युवकों को लुटेरों के रूप में पहचाना। इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया है। उधर थाना पुलिस से निराश होकर सभी लोग एसपी से मिलने मैनपुरी पहुंच गए। एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। एसपी ने सीओ भोगांव से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें