ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीलोक अदालत में 10862 वादों का हुआ निस्तारण

लोक अदालत में 10862 वादों का हुआ निस्तारण

शनिवार को दीवानी परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 10862 वाद निस्तारित किए गए। बैंकों से जुड़े 283 वादों को निस्तारित कर 272.07 लाख रुपये के समझौते हुए। वहीं बीएसएनएल के...

लोक अदालत में 10862 वादों का हुआ निस्तारण
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSat, 08 Dec 2018 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को दीवानी परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 10862 वाद निस्तारित किए गए। बैंकों से जुड़े 283 वादों को निस्तारित कर 272.07 लाख रुपये के समझौते हुए। वहीं बीएसएनएल के 19 वादों को निस्तारित कर 97223 रुपये वसूले गए।

लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश नंदलाल ने 5 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों को निस्तारित किया। इन वादों से 10 लाख एक हजार रुपये का प्रतिकर वसूला गया। तीन प्रकीर्ण वाद निस्तारित कर 1500 रुपये अर्थदंड लिया गया। लोक अदालत में डीएम प्रदीप कुमार ने 15 वादों का निस्तारण, एडीएम बीराम ने 10 वाद निस्तारित किए। एसडीएम मैनपुरी, करहल, भोगांव, किशनी, कुरावली, घिरोर के अलावा सभी तहसीलदारों ने भी वादों का निस्तारण किया। चकबंदी अधिकारी, आयुक्त स्टांप द्वारा भी 20 वाद निस्तारित किए गए।

9462 राजस्व वादों का भी हुआ निस्तारण

बैंकों के 283 मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 30, वैवाहिक विवाद के 22, 970 फौजदारी वाद, 9462 राजस्व वादों का निस्तारण भी हुआ। लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीश संत कुमार, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी रामेश्वर, विशेष न्यायाधीश डकैती आनंद कुमार, विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट प्रदीप कुमार, अपर जनपद न्यायाधीश नासिर अहमद, रामकिशोर पांडेय, तैयब अहमद, अशोक कुमार, मनमोहन सिंह, तरुण कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शक्ति सिंह, सिविल जज अनिल कुमार, तेंद्रपाल सिंह, कर्णिकाअवध, ललित कुमार अग्रवाल ने भी वाद निस्तारित किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें