ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीशहीदों की शहादत से आजाद भारत में जी रहे

शहीदों की शहादत से आजाद भारत में जी रहे

आलीपुरखेड़ा कस्बा के प्राचीन मंदिर शिवपालपुर तिराहा पर शहीद मेले का शुभारंभ हो गया। बीती रात मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह...

शहीदों की शहादत से आजाद भारत में जी रहे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 14 Mar 2022 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

आलीपुरखेड़ा कस्बा के प्राचीन मंदिर शिवपालपुर तिराहा पर शहीद मेले का शुभारंभ हो गया। बीती रात मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह राजपूत ने फीता काटकर व भगवान के स्वरूपों की आरती उतारकर किया। मेले में मथुरा की रासलीला के कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन किया गया। झूले, जनरल स्टोर की दुकानें व सांस्कृतिक नाट्य कलाकर आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने स्वतंत्रता सेनानी दम्मीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उनकी समाधि एवं शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता में आलीपुर पट्टी के दम्मी लाल पांडेय, माधौराम पांडेय, शुभांकर पांडेय, रामलड़ैते पांडेय अमर शहीदों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत से ही आज हम आजाद भारत में जी रहे हैं। मेले के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की अलख जगती है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें