Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsLiteracy Conference and Cultural Program Organized by Primary Teacher Association

देश को विकसित राष्ट्र बनाने को शिक्षित होना जरूरी-राहुल

Mainpuri News - बेवर। शहीद मेला में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन द्वारा साक्षरता सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 4 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
देश को विकसित राष्ट्र बनाने को शिक्षित होना जरूरी-राहुल

शहीद मेला में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन द्वारा साक्षरता सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी व बीएसए दीपिका गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के बिना भविष्य अंधकार में है। हमें अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो हमें अपनी अगली पीढ़ी को पूर्ण साक्षर करना होगा। अब परिषदीय विद्यालय भी कॉन्वेंट स्कूलों से बराबरी का मुकाबला कर रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक संगठन के जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान ने कहा परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब आधुनिक माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। बीईओ कपूर सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार समाज में नशे जैसी प्रवृत्ति हावी हो रही है। उससे बचने का उपाय सिर्फ शिक्षा ही है। उपाध्यक्ष रवि चौहान ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरेंद्र चौहान ने व संचालन अमित दुबे ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें