ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीएसपी व केंद्र के सदस्यों द्वारा दंपति को दी गई विदाई

एसपी व केंद्र के सदस्यों द्वारा दंपति को दी गई विदाई

पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र पर सदस्यों द्वारा 24 फाइलों की सुनवाई के बाद आगे की तारीख दे दी गई। इस दौरान सुलह समझौते के आधार पर एक...

एसपी व केंद्र के सदस्यों द्वारा दंपति को दी गई विदाई
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSun, 29 May 2022 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र पर सदस्यों द्वारा 24 फाइलों की सुनवाई के बाद आगे की तारीख दे दी गई। इस दौरान सुलह समझौते के आधार पर एक दंपति को विदाई दी गई।

पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। केंद्र की सदस्य आराधना गुप्ता ने बताया कि अर्चना पुत्री दयाराम प्रजापति निवासी नगला करिनाई थाना किशनी की शादी अर्जुन पुत्र रायसिंह निवासी मलिखानपुर एलाऊ के साथ वर्ष 2019 में हुई थी। पीड़िता द्वारा दहेज उत्पीड़न को लेकर मारपीट करने की शिकायत 11 मार्च 2022 को एसपी अशोक कुमार राय को दी गई थी। एसपी के निर्देश पर केंद्र के सदस्यों द्वारा मामले की सुनवाई की गई। शनिवार को दंपति को आमने-सामने बैठाकर गिले-शिकवे दूर कराए गए और दोनों को एकसाथ रहने के लिए राजी किया गया। इस अवसर पर एएसपी मधुवन कुमार, केंद्र की सदस्य मंजूषा चौहान, मुजम्मिल मिर्जा, रामकिशन यादव, भारती, बृजेश आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें