एफआईआर दर्ज हुई तो आरोपी देने लगे मारने की धमकी
Mainpuri News - मैनपुरी। जमीन के विवाद में एफआईआर दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जमीन के विवाद में एफआईआर दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष खुलेआम घूम रहा है और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इन आरोपियों ने ग्राम पंचायत की चार करोड़ से अधिक की जमीन पर कब्जा किया और उसकी बिक्री कर दी। शिकायत से आरोपी बौखलाए हुए हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कस्बा कुसमरा निवासी बालगोविंद शुक्ला पुत्र सुशील शुक्ला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि अक्तूबर माह में उसके ऊपर प्राणघातक हमला प्रभाष मिश्रा, उसके पुत्र जीतू मिश्रा ने अपने साथियों की मदद से किया। 26 दिसंबर को इस घटना का मुकदमा किशनी थाने में दर्ज किया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे उसकी जान का खतरा पैदा हो गया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जो जमीन बेची है, उसकी जांच डीएम के निर्देश पर चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।