कृष्ण बलदाऊ की निकली शोभायात्रा, स्वागत
बरनाहल। कस्बा व क्षेत्र में सोमवार रात कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई। थाना परिसर व कस्बा के दाऊजी मंदिर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
कस्बा व क्षेत्र में सोमवार रात कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई। थाना परिसर व कस्बा के दाऊजी मंदिर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं से हमें सत्य, प्रेम त्याग, सेवा भाव व सदभाव को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर उपनिरीक्षक रिंकेश शर्मा, विश्वेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, राकेश कुमार, कप्तान सिंह, अशोक कुमार, पवन कुमार, ओमवीर सिंह, शुभम सिंह, रामवीर सिंह, कृष्ण कुमार, अजय कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं कस्बा के दाऊजी मंदिर पर भक्तों की भीड़ देखी गई। वहीं कृष्ण बलदाऊ की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।