ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीकरवाचौथ : खुशियों के लिए गुलजार रहे महिलाओं से भरे बाजार

करवाचौथ : खुशियों के लिए गुलजार रहे महिलाओं से भरे बाजार

करवाचौथ की तैयारियों को लेकर शनिवार को पूरे दिन बाजार भीड़ से गुलजार रहे। महिलाओं की भीड़ खरीदारी के लिए...

करवाचौथ की तैयारियों को लेकर शनिवार को पूरे दिन बाजार भीड़ से गुलजार रहे। महिलाओं की भीड़ खरीदारी के लिए...
1/ 2करवाचौथ की तैयारियों को लेकर शनिवार को पूरे दिन बाजार भीड़ से गुलजार रहे। महिलाओं की भीड़ खरीदारी के लिए...
करवाचौथ की तैयारियों को लेकर शनिवार को पूरे दिन बाजार भीड़ से गुलजार रहे। महिलाओं की भीड़ खरीदारी के लिए...
2/ 2करवाचौथ की तैयारियों को लेकर शनिवार को पूरे दिन बाजार भीड़ से गुलजार रहे। महिलाओं की भीड़ खरीदारी के लिए...
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSat, 23 Oct 2021 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

करवाचौथ की तैयारियों को लेकर शनिवार को पूरे दिन बाजार भीड़ से गुलजार रहे। महिलाओं की भीड़ खरीदारी के लिए पहुंची। मिठाई, उपहार खरीदने की होड़ नजर आयी। वहीं शहर में जगह-जगह करवे की खरीद करने की होड़ भी दिखी। मिट्टी और चीनी के करवे की बिक्री खूब हुई। ब्यूटी पार्लरों पर देर रात तक महिलाओं की भीड़ उमड़ती रही।

नगर के सदर बाजार में करवाचौथ के त्योहार को लेकर भीड़ का सैलाब हर सड़क, गली में बना रहा। चूड़ियों की दुकानों पर कड़े और चूड़ी की जमकर बिक्री हुई। इस करवाचौथ पर हरी और लाल चूड़ियों को जमकर खरीदा गया। नई डिजाइन की चूड़ियों की डिमांड महिलाएं दुकानदारों से करती रहीं। त्योहार पर महंगाई का असर भी दिखा। पहले चूड़ी की डिब्बी 25 रुपये में आसानी से मिलती थी। लेकिन इस बार ये डिब्बी 40 से 50 रुपये की मिली। करवा भी महंगाई से ग्रसित दिखा। पिछले साल करवा 10 से 20 रुपये में मिला लेकिन इस बार करवा भी 30 रुपये का बिका। साथ में सींकों के पैसे भी वसूले गए। उधर नगर के आरडी गुप्ता पेट्रोल पंप पर सुहागिनों को निशुल्क मेहंदी लगाई गई। दिनभर मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की भीड़ बनी रही। इस अवसर पर शशि गुप्ता, अर्श, लक्ष्मी, मोहिनी, ज्योति, सीमा चौहान, आभा अग्रवाल, शांति, स्वेता, सपना, रीतू, प्रिया, ममता शर्मा आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें