सौभाग्यशाली को मिलता कथा सुनने का मौका
Mainpuri News - एलाऊ। क्षेत्र के ग्राम रामनगर में शनिवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हो गया।

क्षेत्र के ग्राम रामनगर में शनिवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं। इस दौरान युवा भजनों पर थिरकते नजर आए। कलश यात्रा दलवीरानंद महाराज के नेतृत्व में गांव के जखदर महादेव मंदिर व गमा देवी आदि मंदिरों से होते हुए पांडाल पर पहुंची। आचार्य जगतराम शास्त्री ने कलशों को स्थापित कराया। कथावाचक रोली शास्त्री ने कहा कि जिस स्थान पर कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ स्थल कहलाता है। कथा सुनने का सौभाग्य प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। कथा सुनने से मनुष्य धर्म के रास्ते पर चलने लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।