Jewelry Theft from Woman Returning from Wedding Police Investigation Underway शादी से लौट रही महिला के आभूषण किए पार, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsJewelry Theft from Woman Returning from Wedding Police Investigation Underway

शादी से लौट रही महिला के आभूषण किए पार

Mainpuri News - बेवर। शादी समारोह से लौटी रही महिला के ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने सोने के जेवरात पार कर दिए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 3 Dec 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on
शादी से लौट रही महिला के आभूषण किए पार

शादी समारोह से लौटी रही महिला के ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने सोने के जेवरात पार कर दिए। पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की तहरीर थाने पर दी गई है। मंगलवार को तहरीर देते हुए डौली पत्नी मनोज कुमार निवासी नसीरपुर ने बताया कि मंगलवार शाम वह अपने मायके गांगसी कुचेला थाना दन्नाहार से शादी समारोह में शामिल होकर अपनी ससुराल नसीरपुर लौट रही थी। वह मोटा रोड तिराहे से ई-रिक्शा पर सवार हो गई। उसी के साथ दो अन्य महिलाएं भी ई-रिक्शा पर बैठ गई। चंद कदम चलने के बाद आरोपी दोनों महिलाओं ने ई-रिक्शा चालक को 100 रुपये देकर सर्फ साबुन लाने के लिए भेज दिया और दोनों उतरकर चली गई। शक होने पर पीड़िता ने अपना बैग देखा तो बैग की चेन खुली थी, उसमें रखा सोने का हार, कानों के झाले, सोने की 6 अंगूठी व चांदी की पायलें गायब थी। महिलाओं को इधर-उधर तलाश करने पर उनका कुछ पता नहीं लगा। पुलिस ने घटना की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।