Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsInterstate Thief Gang Arrested 5 Members Caught with Stolen Goods
अंतर्राज्यीय चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अंतर्राज्यीय चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, भेजे गए जेल

संक्षेप: Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गैंग के पांच सदसयों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग मैनपुरी में पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे र

Sun, 3 Aug 2025 05:34 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरी
share Share
Follow Us on

कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग मैनपुरी में पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। घरों, निजी नलकूपों और दुकानों से सामान चुराया जा रहा था। पकड़े गए चोरों से पांच बिजली ट्रांसफार्मर, पांच हजार रुपये की नकदी, तमंचा, पंखे, सिलेंडर आदि सामान बरामद किया गया है। मुकदमा दर्ज कर पांचों को जेल भेज दिया गया। पुलिस इनके सरगना की तलाश कर रही है। रविवार को सीओसिटी संतोष कुमार सिंह ने इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने जानकारी दी कि रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतर्राज्यीय चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इन्होंने अपने नाम जफरुद्दीन पुत्र खुदाबख्श निवासी उमाराय थाना सिकंदराराऊ हाथरस, राहुल पुत्र नीरज निवासी नगला कीरत मैनपुरी, सलमान पुत्र सईद निवासी दलेलनगर बरनाहल, शाहरुख कुरैशी पुत्र अकबर निवासी दलेल नगर बरनाहल, अर्जुन जाटव पुत्र ओमकार जाटव निवासी नगला कीरत कोतवाली बताए। इनके कब्जे से पांच पंखे, छह पैकेट तार, 200 मीटर खुला बिजली का तार, 98 एलईडी, आठ नल की टोंटी, 20 मॉड्यूटर प्लेट, दो गैस सिलेंडर आदि सामान बरामद किया गया। जफरुद्दीन, राहुल, अर्जुन का लंबा आपराधिक इतिहास है। इन आरोपियों ने शहर तथा आसपास के गांवों में हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पूछताछ के बाद पांचों को जेल भेज दिया गया।