खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Mainpuri News - घिरोर। कस्बा के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कस्बा के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों द्वारा दौड़, कुर्सी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय प्राणनाथ के छात्र मोंटू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय घिरोर की छात्रा आलिया व छात्र आदित्य ने कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बीईओ जमील अहमद ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलना चाहिए। जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आ सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।