फर्जी खाते खुलवाकर 2.5 करोड़ से अधिक का गबन
Mainpuri News - किशनी। इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर ने प्वाइंट संचालक के साथ मिलकर आधा दर्जन फर्जी खाते खुलवाए और करोड़ों रुपयों का गबन कर लिया।

इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर ने प्वाइंट संचालक के साथ मिलकर आधा दर्जन फर्जी खाते खुलवाए और करोड़ों रुपयों का गबन कर लिया। इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। मंगलवार को किशनी पहुंची महाराष्ट्र पुलिस ने इस गबन में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया और अपने साथ पुणे ले गई है। महाराष्ट्र के पुणे जनपद में तैनात एसआई रमेश्वर रेवले, कांस्टेबल मरकट, अश्विन व राजपूत ने किशनी पहुंचकर ऊंचा इस्लामाबाद में छापेमारी की। टीम ने ऊंचा इस्लामाबाद निवासी शिवम पुत्र राजेश तिवारी व ग्राम हर्राजपुर निवासी मोहित चौहान को हिरासत में ले लिया। टीम ने जानकारी दी कि बजाज एलियांज के लाइफ इंश्योरेंस शाखा के प्रबंधक बलराम कुमार पटवा ने 10 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उनके इंश्योरेंस शाखा के मैनेजर मनोज कुमार जैन द्वारा इंश्योरेंस क्लेम के ऐसे रुपये जो ग्राहकों तक किसी कारणवश नहीं पहुंच पाते थे, इन रुपयों का फर्जी खाते खुलवाकर गबन कर लिया गया है। पुलिस ने मैनेजर मनोज कुमार जैन को आगरा से पकड़कर जेल भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।