प्रत्येक घर पर दिखेगा तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस पर होंगे कार्यक्रम
मैनपुरी। स्वतंत्रता सप्ताह के तहत 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा दिखाई देगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रत्येक नगर निकाय की एक-एक मलिन बस्ती में विशे
स्वतंत्रता सप्ताह के तहत 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा दिखाई देगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रत्येक नगर निकाय की एक-एक मलिन बस्ती में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही मरीजों, कैदियों को फल भी वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रमों को अंतिम रूप देते हुए डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने कार्यक्रमों में बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों की भागीदारी कराने की अपील की। डीएम ने कहा कि 9 से 15 अगस्त तक प्रत्येक प्रतिष्ठान पर लाइटिंग की व्यवस्था रहे। पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियों के स्वामी अपने प्रतिष्ठानों को तिरंगा लाइट से सजाएं। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहरे। उन्होंने ईओ नगर निकाय को निर्देश दिए कि निकाय वाहनों पर साउंड सिस्टम लगाकर देशभक्ति के गाने बजाए जाएं। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का पूरा ध्यान रखें। डीएम ने बताया कि 15 अगस्त को प्रात: 6 बजे से 3 किमी. दौड़ का आयोजन स्टेडियम से ब्रह्मदेव मंदिर तक, वापस स्टेडियम तक किया जाएगा। प्रात: 7.30 बजे से अध्यक्ष, ईओ, बीएसए, डीआईओएस के संयोजकत्व में नगर पालिका प्रांगण में शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।